Tuesday 10 July 2018

आखिर ऐसा क्यों?

पहले के समय मे लोग अपने पिता को पिताजी कहकर संबोधित करते थे। जैसे-जैसे समय मै बदलाव होता गया लोग फैशन की ओर भागने लगे। इससे पिताजी पापा बन गए और पापा से डैडी(dead) साला फ़ैशन यही नही रुका पिताजी डैडी से सीधा डेड(DEAD) हो गए। 'डेड' होने का मतलब तो आप समझ ही गये होंगे। 'डेड'(DEAD) अंग्रेजी का शब्द है जिसका अर्थ होता हैं  "मर गये '। इसलिये मे अपने उन फैशन के साथ चलने वाले युवा वर्ग को( भाई एवं बहनों) हाथ जोड़ के कहना चाहता हूं कि कृपया अपने को "डैडी" या "डेड" कहना छोड़ दे। पिता हमारे लिए सब कुछ है वो हमारे लिए आदर्श और आदरणीय है,उन्हें सम्मानजनक शब्दो से संबोधित करे।
यदि किसी को मेरी बात का बुरा लगा हो हो माफ करें
धन्यवाद

No comments:

Post a Comment

खुद को परखें

(1)...मई 2015 में 14वां एशिया सुरक्षा शिखर समेलन कहाँ आयोजित हुआ?      उत्तर---- सिंगापुर में। (2)...क्रिकेट इतिहास का पहला डे-नाईट टेस्ट ...